सरकार ने दीपक मोहंती को पीएफआरडीए का चेयरमैन बनाया

सरकार ने दीपक मोहंती को पीएफआरडीए का चेयरमैन बनाया

  •  
  • Publish Date - March 16, 2023 / 11:41 AM IST,
    Updated On - March 16, 2023 / 11:41 AM IST

नयी दिल्ली, 16 मार्च (भाषा) केंद्र सरकार ने दीपक मोहंती को पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) का चेयरमैन नियुक्त किया है। उन्होंने सुप्रतिम बंदोपाध्याय की जगह ली है जिनका कार्यकाल जनवरी में समाप्त हो गया था।

भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व कार्यकारी निदेशक मोहंती इससे पहले पीएफआरडीए के पूर्णकालिक सदस्य थे। एक सरकारी अधिसूचना में उन्हें चेयरमैन पद पर नियुक्त करने की जानकारी दी गई।

एक अन्य अधिसूचना में कहा गया कि सरकार ने खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग में वरिष्ठ आर्थिक सलाहकार ममता शंकर को पूर्ण कालिक सदस्य (अर्थशास्त्र) बनाया है।

भाषा

मानसी

मानसी