सरकार ने पीएफआरडीए में दो पूर्णकालिक सदस्यों की नियुक्ति की

सरकार ने पीएफआरडीए में दो पूर्णकालिक सदस्यों की नियुक्ति की

सरकार ने पीएफआरडीए में दो पूर्णकालिक सदस्यों की नियुक्ति की
Modified Date: April 4, 2025 / 04:13 pm IST
Published Date: April 4, 2025 4:13 pm IST

नयी दिल्ली, चार अप्रैल (भाषा) सरकार ने भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) के कार्यकारी निदेशक राजदीप सिंह जगपाल और कर्मचारी भविष्य नीति संगठन के वित्तीय सलाहकार एवं मुख्य लेखा अधिकारी संजय पाण्डेय को पेंशन निधि नियामक पीएफआरडीए का पूर्णकालिक सदस्य नियुक्त किया है।

पेंशन निधि विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) में जगपाल को विधि प्रभाग और पाण्डेय को वित्त प्रभाग का सदस्य नियुक्ति किया गया है।

वित्त मंत्रालय मे तीन अप्रैल को जारी दो राजपत्र अधिसूचना में यह जानकारी दी। नियुक्तियां पदभार ग्रहण करने की तारीख से लेकर सदस्यों के 62 वर्ष के होने या अगली सूचना तक प्रभावी रहेगी।

 ⁠

पेंशन निधि विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) का नेतृत्व चेयरपर्सन करते है। उनकी मदद के लिए तीन सदस्य होते हैं।

पीएफआरडीए में राजदीप सिंह जगपाल और संजय पाण्डेय के अलावा एक और सदस्य ममता शंकर हैं। वह अर्थशास्त्र प्रभाग संभालती हैं।

सरकार ने इस सप्ताह की शुरुआत में डिप्टी सीएजी एस. रमन को पीएफआरडीए का चेयरपर्सन नियुक्त किया था। वह निवर्तमान चेयरपर्सन दीपक मोहंती की जगह लेंगे जिनका कार्यकाल मई 2025 में समाप्त हो रहा है।

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में