लाखों कर्मचारियों को दिवाली का बड़ा तोहफा! बोनस पर सरकार कल ले सकती है बड़ा फैसला, खाते में आएगी मोटी रकम
लाखों कर्मचारियों को दिवाली का बड़ा तोहफा! बोनस पर सरकार कल ले सकती है बड़ा फैसला! govt approval of railway employees bonus
Dearness allowance increased for Odisha employees
नईदिल्ली। govt approval of railway employees bonus देश के कर्मचारियो के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल, कल यानी बुधवार को कैबिने मीटिंग रेलवे कर्मचारियों की बोनस को लेकर मीटिंग होने वाली है। जिसमें 78 दिन के बोनस का प्रस्ताव रखा जाएगा। सरकार के इस फैसले से देश के 11 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है।
Read More: देखने पर नार्मल, खुलने पर बवाल है ये ट्रक, क्या आपने देखा ये चलता फिरता मैरिज हॉल
govt approval of railway employees bonus रेलवे बोर्ड ने इसके लिए केंद्र सरकार कको प्रस्ताव भेज दिया है। यानी सरकार इस फैसले को मंजूरी देती है तो सरकार के इस फैसले से रेलवे कर्मचारियों को दिवाली पर बड़ा फायदा हो सकता है।
Read More: Sarkari Naukri 2022: ASI पद पर निकली है शानदार भर्ती, ग्रेजुएट पास युवा जल्द करें आवेदन
बता दें कि पिछले साल भी रेलवे ने अपने कर्मचारियों को बोनस दिया था। जिसमें 78 दिन की बोनस को इंक्लूट किया गया था।

Facebook



