सरकार ने एनएलसी इंडिया को एनआईआरएल में 7,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की मंजूरी दी

सरकार ने एनएलसी इंडिया को एनआईआरएल में 7,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की मंजूरी दी

  •  
  • Publish Date - July 16, 2025 / 03:18 PM IST,
    Updated On - July 16, 2025 / 03:18 PM IST

नयी दिल्ली, 16 जुलाई (भाषा) सरकार ने बुधवार को एनएलसी इंडिया को अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई एनआईआरएल में 7,000 करोड़ रुपये के निवेश की अनुमति दे दी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

आधिकारिक बयान के अनुसार, “आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति… ने नवरत्न केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (सीपीएसई) पर लागू मौजूदा निवेश दिशानिर्देशों से एनएलसी इंडिया लिमिटेड (एनएलसीआईएल) को विशेष छूट देने को मंजूरी दे दी है।”

बयान के अनुसार, “इस रणनीतिक निर्णय से एनएलसीआईएल अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी एनएलसी इंडिया रिन्यूएबल्स लिमिटेड (एनआईआरएल) में 7,000 करोड़ रुपये का निवेश कर सकेगी। इससे एनआईआरएल को सीधे या संयुक्त उद्यमों के गठन के माध्यम से विभिन्न परियोजनाओं में निवेश करने में मदद मिलेगी।”

भाषा अनुराग अजय

अजय