सरकारी कर्मचारियों को जनवरी से मिलेगा केन्द्र के समान 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता: मुख्यमंत्री

सरकारी कर्मचारियों को जनवरी से मिलेगा केन्द्र के समान 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता: मुख्यमंत्री

सरकारी कर्मचारियों को जनवरी से मिलेगा केन्द्र के समान 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता:  मुख्यमंत्री
Modified Date: July 14, 2023 / 10:10 pm IST
Published Date: July 14, 2023 10:10 pm IST

भोपाल, 14 जुलाई (भाषा) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार ने राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता इस साल जनवरी से चार प्रतिशत बढ़ा कर 42 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है।

उन्होंने कहा कि इसके साथ राज्य के कर्मचारियों को केन्द्र के समान महंगाई भत्ता मिलेगा।

चौहान ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘…. पिछले दिनों मैंने घोषणा की थी कि हम राज्य के कर्मचारियों को केंद्र के समान महंगाई-भत्ता देंगे। हमने आज फैसला किया है कि केंद्र के समान 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता हम जनवरी माह से ही देंगे।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘जनवरी से जून तक महंगाई भत्ते का एरियर तीन समान किस्तों में दिया जाएगा।’

चौहान ने कहा कि वे सभी कर्मचारी, जो छठा वेतनमान प्राप्त कर रहे हैं, उनके महंगाई भत्ते में भी समानुपातिक वृद्धि की जाएगी।

उन्होंने कहा कि हमने वर्ष 2014 में यह फैसला भी किया था कि जिन कर्मचारियों ने 30 वर्ष की सेवा पूर्ण कर ली है, उन्हें तृतीय समयमान वेतनमान दिया जाएगा। हमने यह फैसला भी किया है कि जिन कर्मचारियों ने एक जुलाई 2023 तक अपनी सेवा के 35 वर्ष पूरे कर लिए हैं, उन कर्मचारियों को चतुर्थ समयमान वेतनमान भी दिया जाएगा।

प्रदेश सरकार के इस निर्णय से करीब साढ़े सात लाख राज्य कर्मचारियों को लाभ होगा।

भाषा रावत रावत रमण

रमण


लेखक के बारे में