सरकार ने हाइड्रोजन वाहनों के लिए नई पंजीकरण प्लेट का प्रस्ताव रखा

सरकार ने हाइड्रोजन वाहनों के लिए नई पंजीकरण प्लेट का प्रस्ताव रखा

  •  
  • Publish Date - June 27, 2025 / 08:45 PM IST,
    Updated On - June 27, 2025 / 08:45 PM IST

नयी दिल्ली, 27 जून (भाषा) परिवहन मंत्रालय ने हाइड्रोजन ईंधन से चलने वाले वाहनों के लिए पंजीकरण नंबर प्लेट की एक नई श्रेणी का प्रस्ताव दिया है।

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी एक मसौदा अधिसूचना के अनुसार, हाइड्रोजन ईंधन से चलने वाले वाणिज्यिक वाहन के मामले में, नंबर प्लेट का ऊपरी आधा हिस्सा हरा और निचला आधा हिस्सा नीला होगा, जबकि अंक पीले रंग में होंगे।

निजी वाहनों के मामले में, नंबर प्लेट का ऊपरी आधा भाग हरा और निचला आधा भाग नीला होगा, जबकि अंक सफेद रंग के होंगे।

किराये पर टैक्सी के मामले में, नंबर प्लेट का ऊपरी आधा भाग काला और निचला आधा भाग नीला होगा, जबकि प्लेट पर अंक पीले रंग के होंगे।

भाषा अनुराग रमण

रमण