सस्ते मकानों के लिये ग्राहकों को ब्याज सब्सिदी दे सरकार: नारेडको अध्यक्ष

सस्ते मकानों के लिये ग्राहकों को ब्याज सब्सिदी दे सरकार: नारेडको अध्यक्ष

  •  
  • Publish Date - October 13, 2023 / 08:59 PM IST,
    Updated On - October 13, 2023 / 08:59 PM IST

नयी दिल्ली, 13 अक्टूबर (भाषा) रियल एस्टेट क्षेत्र का प्रमुख निकाय नारेडको के नये अध्यक्ष जी हरि बाबू ने शुक्रवार को कहा कि सरकार को 45 लाख रुपये तक के किफायती घर खरीदने के इच्छुक ग्राहकों को आवास ऋण पर ब्याज सब्सिडी देनी चाहिए।

नेशनल रियल एस्टेट डेवलपमेंट काउंसिल (नारेडको) ने बृहस्पतिवार को संचालन परिषद की बैठक में हरि बाबू को अध्यक्ष चुना। निरंजन हीरानंदानी को चेयरमैन और राजन बंदेलकर को वाइस चेयरमैन चुना गया।

हरि बाबू आंध्र प्रदेश रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके हैं।

उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह रियल एस्टेट क्षेत्र, विशेष रूप से किफायती आवास खंड की वृद्धि के लिए सरकार के साथ बातचीत आगे बढ़ाने पर जोर देंगे।

हरि बाबू ने कहा कि सरकार का ध्यान किफायती आवास खंड को बढ़ावा देने और आवास ऋण पर ब्याज सब्सिडी देने पर होना चाहिए।

नये अध्यक्ष ने कहा कि वह नारेडको की सदस्यता बढ़ाने और सभी प्रमुख राज्यों में इसकी उपस्थिति बढ़ाने पर भी ध्यान देंगे।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण