सरकार ओएफएस के जरिये टाटा कॉम में अपनी 16.12 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी

सरकार ओएफएस के जरिये टाटा कॉम में अपनी 16.12 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी

  •  
  • Publish Date - March 15, 2021 / 05:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

नयी दिल्ली, 15 मार्च (भाषा) सरकार ने कहा है कि वह टाटा कम्युनिकेशंस लि. (टीसीएल) में बिक्री पेशकश (ओएफएस) के जरिये मंगलवार को अपनी 16.12 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी।

इसके लिए न्यूनतम मूल्य 1,161 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

टाटा कम्युनिकेशंस (पूर्ववर्ती वीएसएनएल) से बाहर निकलने की योजना के तहत सरकार ने शुरुआत में 2.85 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश की है। यह कंपनी की 10 प्रतिशत चुकता इक्विटी शेयर पूंजी के बराबर है। इसके अलावा सरकार अधिक अभिदान विकल्प में अतिरिक्त 1.74 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री कर सकती है। यह टाटा कम्युनिकेशंस में 6.12 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबार होगा।

सरकार ने ओएफएस के लिए नोटिस में कहा है कि भारत के राष्ट्रपति टाटा कम्युनिकेशंस के एक प्रवर्तक (विक्रेता) हैं। विक्रेता ने 16 मार्च, 2021 को टाटा कम्युनिकेशंस के 2,85,00,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव किया है। यह कंपनी की कुल जारी और चुकता इक्विटी शेयर पूंजी का 10 प्रतिशत है। यह बिक्री सिर्फ गैर-खुदरा निवेशकों के लिए होगी।

भाषा अजय अजय मनोहर

मनोहर