गोयल ने कॉटेज एम्पोरियम के पुनरुद्धार के लिये सार्वजनिक-निजी भागीदारी मॉडल की वकालत की |

गोयल ने कॉटेज एम्पोरियम के पुनरुद्धार के लिये सार्वजनिक-निजी भागीदारी मॉडल की वकालत की

गोयल ने कॉटेज एम्पोरियम के पुनरुद्धार के लिये सार्वजनिक-निजी भागीदारी मॉडल की वकालत की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:07 PM IST, Published Date : November 11, 2022/3:17 pm IST

नयी दिल्ली, 11 नवंबर (भाषा) केंद्रीय कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल ने अधिकारियों को कॉटेज एम्पोरियम के पुनरुद्धार और इसके कारोबार के विस्तार में सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) की संभावना तलाशने का निर्देश दिया है।

कपड़ा मंत्री बृहस्पतिवार को सेंट्रल कॉटेज इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन (सीसीआईसी) के तहत आने वाली खुदरा दुकान सेंट्रल कॉटेज इंडस्ट्रीज एम्पोरियम के निरीक्षण के दौरान यह बात कही।

उन्होंने एक आधुनिक और व्यवहार विपणन मंच प्रदान करके विश्वस्तर पर भारतीय शिल्प को बढ़ावा देने पर जोर दिया।

कपड़ा मंत्रालय ने बयान में उनके हवाले से कहा, ‘‘गोयल ने पूरे भारत से प्रदर्शित हथकरघा और हस्तशिल्प उत्पादों के संग्रह की सराहना की जो देश की समृद्ध विरासत को अभिव्यक्त करता है। इसमें एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी), भौगोलिक संकेतक का दर्जा प्राप्त उत्पाद शामिल हैं।’’

उन्होंने भारतीय हस्तशिल्प के उच्च गुणवत्ता वाले वर्गीकरण और कुशल कारीगरों और बुनकरों के बनाये उत्कृष्ट कृतियों के संग्रह और दुनिया के समक्ष इन उत्पादों की पेशकश के लिये कॉटेज एम्पोरियम की सराहना की।

सेंट्रल कॉटेज इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन कपड़ा मंत्रालय के अंतर्गत आता है।

भाषा

रमण अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)