आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के लिए इस हफ्ते ऑस्ट्रेलिया जाएंगे गोयल

आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के लिए इस हफ्ते ऑस्ट्रेलिया जाएंगे गोयल

  •  
  • Publish Date - April 3, 2022 / 08:24 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

नयी दिल्ली, तीन अप्रैल (भाषा) भारत तथा ऑस्ट्रेलिया के बीच आर्थिक संबंधों को और गहरा करने, द्विपक्षीय व्यापार एवं निवेश बढ़ाने तथा क्वाड समूह के सदस्यों के बीच एकजुटता बढ़ाने के उद्देश्य से एक कारोबारी प्रतिनिधिमंडल इस हफ्ते ऑस्ट्रेलिया जाएगा जिसकी अगुवाई वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल करेंगे।

क्वाड जापान, भारत, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका का समूह है। गोयल छह अप्रैल को तीन दिवसीय दौरे पर ऑस्ट्रेलिया जाएंगे जहां वह ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष अधिकारियों और कारोबारियों के साथ बातचीत करेंगे।

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘इस दौरे का उद्देश्य ऑस्ट्रेलिया के साथ आर्थिक संबंधों को और गहरा करना है।’’

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल ही में आर्थिक सहयोग एवं व्यापार समझौता (ईसीटीए) संपन्न हुआ है।

भाषा

मानसी प्रेम

प्रेम