GR Infraproject IPO latest updates : जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट का आईपीओ सात जुलाई को खुलेगा, बोली का दायरा 828-837 रुपये प्रति शेयर

GR Infraproject IPO latest updates : जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट का आईपीओ सात जुलाई को खुलेगा, बोली का दायरा 828-837 रुपये प्रति शेयर

  •  
  • Publish Date - July 1, 2021 / 07:21 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

GR Infraproject IPO latest updates

नयी दिल्ली , एक जुलाई (भाषा) जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स ने गुरुवार को कहा कि उसने 963 करोड़ रुपये के प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए बोली का दायरा 828-837 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

तीन दिवसीय आईपीओ सात जुलाई को खुलेगा और नौ जुलाई को बंद होगा। कंपनी के अनुसार एंकर निवेशकों के लिए बोली छह जुलाई को खुलेगी।

जीआर इंफ्रा ने बताया कि इस निर्गम के तहत प्रवर्तकों और निवेशकों के 1,15,08,704 इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी और इस तरह यह पूरी तरह एक बिक्री पेशकश (ओएफएस) होगी।

निर्गम के तहत सिर्फ ओएफएस का प्रस्ताव होने के कारण कंपनी को इससे कोई आय नहीं मिलेगी।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय