Great opportunity to buy gold and silver, once again the price of gold decreased, silver also fell

सोना-चांदी खरीदने का बेहतरीन मौका, एक बार फिर सोने के दाम में आई कमी, चांदी भी लुढ़की, जानिए आपके शहर में क्या है भाव

Great opportunity to buy gold and silver, once again the price of gold decreased, silver also fell

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:59 PM IST, Published Date : October 6, 2021/5:20 pm IST

नयी दिल्लीः अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 226 रुपये की गिरावट के साथ 45,618 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 45,844 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

read more : TV शो ‘कुमकुम भाग्य’ के इन दो एक्टर्स की लिपलॉक फोटो वायरल, Bigg Boss कंटेस्टेंट ने किया रियल लाइफ में प्यार का ऐलान

चांदी की कीमत भी 462 रुपये की गिरावट के साथ 59,341 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 59,803 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हानि के साथ 1,747 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी 22.35 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।

read more : आईसीसी ने T20 विश्व कप के लिए वार्मअप मैचों के तारीखों का किया ऐलान, इस दिन इंग्लैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज, कॉमेक्स में बुधवार को सोने की हाजिर कीमत 0.72 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,747 डॉलर प्रति औंस रह गयी जिससे यहां सोने की कीमतें कमजोर रहीं।’’ उन्होंने कहा कि अमेरिकी बांड प्रतिफल के बढ़ने और डॉलर के मजबूत होने के बीच सोने की कीमतों में गिरावट आई।