दीपावली से पहले गहने खरीदने का बेहतरीन मौका, सोने-चांदी की कीमतों में आई भारी कमी, जानें क्या है नया भाव
Great opportunity to buy jewelry before Deepawali, there has been a huge reduction in the prices of gold and silver
नई दिल्लीः सोने-चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट जारी है। सोमवार को 24 कैरेट गोल्ड के भाव में 746 रुपये की कमी दर्ज की गई। सोने के दाम में आई इस कमी के बाद अब 24 कैरेट गोल्ड का दाम 47379 रुपए पर आ गया है। पिछले साल, सोने का दाम रिकॉर्ड हाई 56,200 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच था। इस लिहाज से सोने के कीमत में इस साल करीब 9 हजार रूपये सस्ता हो गया है। वहीं चांदी की बात करें तो 104 रुपये सस्ती होकर 63186 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर है।
read more : केरल में बाढ़ के बीच अनोखी शादी, बर्तन में बैठकर शादी के मंडप पर पहुंचे दूल्हा-दुल्हन, लिए सात फेरे
इस साल सितंबर में सोने का आयात भी कई गुना बढ़कर 5.11 अरब डॉलर हो गया है। सितंबर, 2021 में यह 60.14 करोड़ डॉलर रहा था। वहीं, दूसरी ओर अप्रैल-सितंबर में चांदी का आयात 15.5 फीसदी घटकर 61.93 करोड़ डॉलर रह गया। हालांकि, सितंबर में चांदी का आयात बढ़कर 55.23 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया, जो सितंबर, 2020 में 92.3 लाख डॉलर रहा था।
read more : वैक्सीन को भयावह बताने वाली अभिनेत्री आई कोरोना की चपेट में, मंगेतर की भी रिपोर्ट आई पॉजिटिव

Facebook



