पोस्ट ऑफिस की शानदार स्कीम, रोजाना 50 रुपए जमा करने पर 35 लाख मिलेंगे रिटर्न!

Great scheme of post office, 35 lakhs will be returned on depositing 50 rupees daily!

  •  
  • Publish Date - November 7, 2021 / 10:16 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की खा स्कीम जिसमें आप हर दिन 50 रुपये जमा करके पूरे 35 लाख रुपये का फंड बना सकते हैं। यानी आपको हर महीने सिर्फ 1500 रुपये की बचत करनी होगी. इस स्कीम का नाम पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना है।

पढ़ें- कोरोना की तीसरी लहर आएगी? दिवाली के 10 दिनों बाद आने वाले आंकड़ों पर सबकी नजर

पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना
यह एक तरह की बीमा योजना है.
19 से 55 साल का कोई भी भारतीय नागरिक इस स्कीम को ले सकता है.
इस योजना के तहत न्यूनतम बीमा राशि 10,000 रुपये है.
इसके अलावा अधिकतम राशि की बात करें तो यह 10 लाख रुपये है.
इस योजना में आप प्रीमियम राशि का पेमेंट- मंथली, तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर कर सकते हैं.
इसके अलावा प्रीमियम के पेमेंट पर 30 दिन की छूट मिलेगी.
31 से 35 लाख तक का मिलता है फायदा
आपको बता दें इस स्कीम में आपको 31 से 35 लाख रुपये तक का फायदा मिलेगा. इस स्कीम के तहत आप लोन भी ले सकते हैं. इसके अलावा लाइफ इंश्योरेंस का भी फायदा मिलता है, लेकिन आप पॉलिसी खरीदने के 4 साल के बाद ही लोन लिया जा सकता है.

पढ़ें- प्रदेश में इस बार पड़ेगी कड़ाके की ठंड, शनिवार को 18.6 डिग्री रहा राजधानी का न्यूनतम तापमान, आज भी 3 डिग्री लुढ़केगा पारा

सरेंडर का भी है ऑप्शन
इसके अलावा ग्राहक 3 साल बाद इस पॉलिसी को सरेंडर भी कर सकते हैं. इस पॉलिसी को इंडिया पोस्ट से ले सकते हैं. इसमें ग्राहकों को बोनस की सुविधा भी मिलती है. ग्राहकों को 65 रुपये प्रति 1000 रुपये का आश्वासन दिया था।

पढ़ें- आसाराम की बिगड़ी तबीयत, 5 दिनों बाद भी नहीं उतरा बुखार.. एम्स में भर्ती

कैसे मिलेगा 35 लाख
अगर आप इस स्कीम में 19 साल से निवेश करना शुरू करते हैं और 10 लाख रुपये की पॉलिसी खरीदते हैं तो आप 55 साल के लिए मंथली प्रीमियम 1515 रुपये, 58 साल के लिए 1463 रुपये और 60 साल के लिए 1411 रुपये होगा.

पढ़ें- ट्रक का ब्रेक फेल, करीब 9 वाहनों से टकराया.. 15 लोगों की गई जान

55 साल के लिए 31.60 लाख रुपये का मेच्योरिटी बेनिफिट मिलेगा.
58 साल के लिए 33.40 लाख रुपये का मेच्योरिटी बेनिफिट मिलेगा.
60 साल के लिए 34.60 लाख रुपये का मेच्योरिटी बेनिफिट मिलेगा.