दूसरी तिमाही में वृद्धि दर अच्छी रहने की उम्मीद: आर्थिक मामलों के सचिव

दूसरी तिमाही में वृद्धि दर अच्छी रहने की उम्मीद: आर्थिक मामलों के सचिव

दूसरी तिमाही में वृद्धि दर अच्छी रहने की उम्मीद: आर्थिक मामलों के सचिव
Modified Date: November 29, 2023 / 06:15 pm IST
Published Date: November 29, 2023 6:15 pm IST

नयी दिल्ली, 29 नवंबर (भाषा) आर्थिक मामलों के सचिव अजय सेठ ने बुधवार को कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में तेजी बनी हुई है और चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में वृद्धि दर अच्छी रहने की उम्मीद है।

देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में वृद्धि के दूसरी तिमाही के आंकड़े बृहस्पतिवार को जारी होंगे। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में वृद्धि दर 7.8 प्रतिशत रही थी।

एक राष्ट्रीय कार्यशाला में शिरकत करने आए सेठ ने संवाददाताओं से कहा, “भारत की अर्थव्यवस्था ने दूसरी तिमाही में अच्छी रफ्तार दिखाई है। इसके आंकड़े अच्छे रहने चाहिए।”

 ⁠

उन्होंने कहा कि खाद्य सब्सिडी पर अतिरिक्त खर्च होने के बावजूद चालू वित्त वर्ष के लिए 5.9 प्रतिशत राजकोषीय घाटे का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।

सेठ ने कहा, “सरकार द्वारा अगले पांच साल के लिए खाद्य सब्सिडी बढ़ाने के बावजूद हमें इस साल राजकोषीय घाटे का लक्ष्य हासिल करने करने का भरोसा है।”

वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में राजकोषीय घाटे को जीडीपी के 5.9 प्रतिशत पर लाने का प्रस्ताव रखा गया था। पिछले वित्त वर्ष में यह जीडीपी का 6.4 प्रतिशत रहा था।

सरकार की योजना राजकोषीय घाटे को वित्त वर्ष 2025-26 तक घटाकर जीडीपी के 4.5 प्रतिशत से भी नीचे लाने की है।

भाषा अनुराग प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में