गार्जियंस रियल एस्टेट एडवाइजरी का राजस्व अप्रैल-दिसंबर में दोगुना से होकर 65 करोड़ रुपये पर

गार्जियंस रियल एस्टेट एडवाइजरी का राजस्व अप्रैल-दिसंबर में दोगुना से होकर 65 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - January 2, 2021 / 11:36 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

नयी दिल्ली, दो जनवरी (भाषा) संपत्ति की खरीद-बिक्री से संबंधित सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनी गार्जियंस रियल एस्टेट एडवाइजरी ने शनिवार को कहा कि इस वित्त वर्ष की अप्रैल-दिसंबर की अवधि में उसका राजस्व दोगुना से अधिक होकर 65.35 करोड़ रुपये हो गया है।

कंपनी ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा मुंबई बाजार में स्टाम्प शुल्क की दरें कम करने से उसे फायदा हुआ है।

कंपनी को एक साल पहले की समान अवधि में 26.57 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था।

मुंबई स्थित कंपनी को 2020-21 में राजस्व लगभग 115 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है। पिछले वित्त वर्ष में यह 40 करोड़ रुपये था।

गार्जियंस रियल एस्टेट ने बयान में कहा कि उसने चालू वित्त वर्ष की पहली तीन तिमाहियों के दौरान सालाना आधार पर 146 प्रतिशत की उच्चतम सालाना वृद्धि दर्ज की है। इस दौरान कंपनी का राजस्व 65.35 करोड़ रुपये रहा है।

कंपनी ने 2020-21 के पहले नौ महीनों के दौरान 3,687 करोड़ रुपये के मूल्य के 2,113 घरों और 117 कार्यालयों की बिक्री की।

भाषा सुमन अजय

अजय