गुरुग्राम ग्लोबल सिटी परियोजना से रोजगार के पांच लाख अवसर पैदा होंगे: मुख्यमंत्री सैनी

गुरुग्राम ग्लोबल सिटी परियोजना से रोजगार के पांच लाख अवसर पैदा होंगे: मुख्यमंत्री सैनी

  •  
  • Publish Date - April 11, 2025 / 10:03 PM IST,
    Updated On - April 11, 2025 / 10:03 PM IST

नयी दिल्ली, 11 अप्रैल (भाषा) हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को कहा कि गुरुग्राम में एक लाख करोड़ रुपये के निवेश से विकसित की जाने वाली ‘ग्लोबल सिटी परियोजना’ के पूरा होने के बाद रोजगार के पांच लाख अवसर पैदा होंगे।

मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को गुरुग्राम में ग्लोबल सिटी परियोजना स्थल पर निवेशकों के साथ बैठक की।

सैनी ने कहा कि परियोजना से लगभग 16 लाख लोगों को लाभ मिलने की उम्मीद है। पूरा होने पर इससे रोजगार के लगभग पांच लाख अवसर पैदा होंगे।

यह परियोजना 1,000 एकड़ में फैली है। इसमें मिश्रित उपयोग वाली भूमि का प्रावधान किया गया है, जिसमें सिर्फ आवासीय, वाणिज्यिक, आतिथ्य और शैक्षणिक संस्थानों के लिए क्षेत्र शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि वैश्विक मानकों के अनुरूप विकसित की जा रही इस परियोजना का पहला चरण अगले वर्ष के अंत तक पूरा हो जाएगा। परियोजना के पहले चरण में 587 एकड़ क्षेत्र पर 940 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर के लिए विश्वसनीय जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 18 एकड़ में 35 करोड़ लीटर क्षमता वाला जलाशय बनाया जाएगा। यह जलाशय कार्यात्मक और सौंदर्य, दोनों उद्देश्यों को पूरा करेगा। यह एक प्रमुख जल भंडारण सुविधा के रूप में कार्य करेगा और शहर के आकर्षण को भी बढ़ाएगा।

भाषा अनुराग रमण

रमण

ताजा खबर