HAL Share Price: डिफेंस बजट में वृद्धि की उम्मीद में HAL का बड़ा फायदा, शेयर बना मल्टीबैगर – NSE: HAL, BSE: 541154

HAL Share Price: डिफेंस बजट में वृद्धि की उम्मीद में HAL का बड़ा फायदा, शेयर बना मल्टीबैगर

  •  
  • Publish Date - May 18, 2025 / 07:55 PM IST,
    Updated On - May 18, 2025 / 07:55 PM IST

(HAL Share Price, Image Credit: IBC24 News Customize)

HIGHLIGHTS
  • HAL ने बताया - पहला LCA Mk1A कुछ महीनों में होगा तैयार
  • कंपनी ने FY25 में 10% तक ग्रोथ का जताया भरोसा
  • 5 साल में शेयर ने दिया 1800% से ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न

HAL Share Price: डिफेंस सेक्टर की बड़ी कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने जानकारी दी की इस साल इंडियन एयरफोर्स को 12 एलसीए एमके1ए (LCA MkIA) फाइटर जेट मिल सकते हैं। कंपनी का कहना है कि पहला एयरक्राफ्ट कुछ ही महीनों में तैयार हो जाएगा। इन जेट्स में जनरल इलेक्ट्रिक द्वारा सप्लाई किए गए इंजन लगेंगे, जिनकी डिलीवरी शुरू हो चुकी है। यह जानकारी HAL ने 16 मई 2025 को दी है।

ग्रोथ को लेकर कंपनी का अनुमान

HAL को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ 8% से 10% के बीच रहने का अनुमान है। अगले वर्ष यानी FY26 में कंपनी को दोहरे अंकों में ग्रोथ मिलने की उम्मीद है। साथ ही कुछ रिपोर्टों के मुताबिक, सरकार डिफेंस बजट में 50,000 हजार करोड़ रुपये का इजाफा कर सकती है, जो कंपनी के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है।

मजबूत ऑर्डर बुक

अप्रैल 2025 तक HAL के पास 1.89 लाख करोड़ रुपये का ऑर्डर मौजूद था। जबकि पिछले वर्ष यही ऑर्डर बुक 94,000 करोड़ रुपये थी। इसके अलावा 1.25 लाख करोड़ रुपये के ऑर्डर पाइपलाइन में है, जो जल्द पूरे हो सकते हैं।

शेयरों में भारी उछाल

शुक्रवार को HAL का शेयर 5% की उछाल के साथ 5,115.50 रुपये पर बाजार बंद हुआ। पिछले 3 महीनों में इस शेयर ने 45% रिटर्न दिया है। वहीं, 2 साल में 231% और 5 साल में 1813% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

HAL इस साल इंडियन एयरफोर्स को कितने फाइटर जेट देगा?

HAL ने कहा है कि 2025 में इंडियन एयरफोर्स को 12 LCA Mk1A फाइटर जेट दिए जाएंगे।

HAL का मौजूदा ऑर्डर बुक कितना है?

अप्रैल 2025 तक HAL के पास 1.89 लाख करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक है।

HAL का रेवन्यू ग्रोथ अनुमान कितना है?

HAL को FY25 में 8-10% रेवन्यू ग्रोथ की उम्मीद है और अगले साल दो अंकों में ग्रोथ अनुमानित है।

HAL के शेयर ने कितना रिटर्न दिया है?

HAL के शेयर ने 3 महीने में 45%, 2 साल में 231%, और 5 साल में 1813% रिटर्न दिया है।