Bonus Share: हर 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर दे रही है कंपनी, 1 साल में 167% का मिला रिटर्न |

Bonus Share: हर 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर दे रही है कंपनी, 1 साल में 167% का मिला रिटर्न

Bonus Share: हर 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर दे रही है कंपनी, 1 साल में 167% का मिला रिटर्न

Edited By :  
Modified Date: May 18, 2025 / 07:17 PM IST
,
Published Date: May 18, 2025 7:17 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर, रिकॉर्ड डेट – 23 मई 2025
  • 1 साल में 167% का रिटर्न, निवेशकों को जबरदस्त फायदा
  • कंपनी सिर्फ NSE में लिस्टेड, BSE में नहीं

Bonus Share: शेयर मार्केट में जबरदस्त परफॉर्म करने वाली कंपनी बीएसई लिमिटेड (BSE Limited) एक बार फिर चर्चा में है। इस बार वजह है कंपनी का बोनस शेयर इश्यू। बीएसई लिमिटेड ने जानकारी दी है कि योग्य शेयरधारकों को 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर दिए जाएंगे। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 23 मई 2025 तय की गई है। इससे पहले भी 2022 में कंपनी ने निवेशकों को ऐसा ही बोनस शेयर दिया था।

डिविडेंड भी शानदार रहा

बीएसई लिमिटेड ने हाल ही में 14 मई को एक्स-डिविडेंड ट्रेड किया था। कंपनी ने हर शेयर पर 23 रुपये का डिविडेंड घोषित किया था। इससे पहले जून 2024 में भी कंपनी ने योग्य शेयरधारकों को 15 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड बांटा था। यानी कंपनी न केवल बोनस बल्कि डिविडेंड देने में भी आगे रही है।

स्टॉक ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न

बीएसई लिमिटेड के शेयरों ने बीते एक साल में निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। पिछले 1 वर्ष में शेयर 167% उछल चुका है। पिछले 6 महीने में यह शेयर 55% और एक महीने में 16% चढ़ चुका है। शुक्रवार को बीएसई का शेयर 1.92% की तेजी के साथ 7,285 रुपये पर बाजार बंद हूआ।

52 सप्ताह का प्रदर्शन

बीएसई लिमिटेड का 52 सप्ताह का हाई 7,422.50 रुपये और लो 2,115.00 रुपये रहा है। कंपनी का मार्केट कैप 98,540 करोड़ रुपये है। ध्यान देने वाली बात यह है कि रेगुलेटरी नियमों के तहत यह स्टॉक सिर्फ एनएसई में लिस्टेड है, बीएसई में नहीं।

BSE Limited कितने बोनस शेयर दे रही है?

कंपनी 1 मौजूदा शेयर पर 2 बोनस शेयर दे रही है, यानी 1:2 बोनस रेशियो।

बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट क्या है?

23 मई 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की गई है। इस दिन तक जिनके पास शेयर होंगे, उन्हें बोनस का लाभ मिलेगा।

क्या कंपनी ने हाल ही में डिविडेंड भी दिया है?

हां, कंपनी ने मई 2025 में ₹23 प्रति शेयर और जून 2024 में ₹15 प्रति शेयर डिविडेंड दिया था।

पिछले एक साल में BSE Limited के शेयर का प्रदर्शन कैसा रहा है?

बीते एक साल में इस स्टॉक ने 167% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।