(Bonus Share, Image Credit: IBC24 News Customize)
Bonus Share: शेयर मार्केट में जबरदस्त परफॉर्म करने वाली कंपनी बीएसई लिमिटेड (BSE Limited) एक बार फिर चर्चा में है। इस बार वजह है कंपनी का बोनस शेयर इश्यू। बीएसई लिमिटेड ने जानकारी दी है कि योग्य शेयरधारकों को 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर दिए जाएंगे। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 23 मई 2025 तय की गई है। इससे पहले भी 2022 में कंपनी ने निवेशकों को ऐसा ही बोनस शेयर दिया था।
बीएसई लिमिटेड ने हाल ही में 14 मई को एक्स-डिविडेंड ट्रेड किया था। कंपनी ने हर शेयर पर 23 रुपये का डिविडेंड घोषित किया था। इससे पहले जून 2024 में भी कंपनी ने योग्य शेयरधारकों को 15 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड बांटा था। यानी कंपनी न केवल बोनस बल्कि डिविडेंड देने में भी आगे रही है।
बीएसई लिमिटेड के शेयरों ने बीते एक साल में निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। पिछले 1 वर्ष में शेयर 167% उछल चुका है। पिछले 6 महीने में यह शेयर 55% और एक महीने में 16% चढ़ चुका है। शुक्रवार को बीएसई का शेयर 1.92% की तेजी के साथ 7,285 रुपये पर बाजार बंद हूआ।
बीएसई लिमिटेड का 52 सप्ताह का हाई 7,422.50 रुपये और लो 2,115.00 रुपये रहा है। कंपनी का मार्केट कैप 98,540 करोड़ रुपये है। ध्यान देने वाली बात यह है कि रेगुलेटरी नियमों के तहत यह स्टॉक सिर्फ एनएसई में लिस्टेड है, बीएसई में नहीं।