हैपिएस्ट माइंड्स का पहली तिमाही में मुनाफा 11.9 प्रतिशत बढ़कर 57.1 करोड़ रुपये

हैपिएस्ट माइंड्स का पहली तिमाही में मुनाफा 11.9 प्रतिशत बढ़कर 57.1 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - July 29, 2025 / 03:02 PM IST,
    Updated On - July 29, 2025 / 03:02 PM IST

नयी दिल्ली, 29 जुलाई (भाषा) हैपिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज का चालू वित्त वर्ष (2025-26) की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 11.9 प्रतिशत बढ़कर 57.1 करोड़ रुपये रहा है।

बेंगलुरु की इस आईटी कंपनी का गत वित्त वर्ष 2024-25 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में शुद्ध लाभ 51 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी के बयान के अनुसार, समीक्षाधीन तिमाही में उसकी परिचालन आय 18.5 प्रतिशत बढ़कर 549.9 करोड़ रुपये हो गई जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 463.8 करोड़ रुपये रही थी। तिमाही आधार पर लाभ में 67.9 प्रतिशत की और राजस्व में 0.9 प्रतिशत की मामूली वृद्धि हुई।

हैपिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जोसेफ अनंतराजू ने इस गति का श्रेय वित्त वर्ष की शुरुआत से पहले कंपनी द्वारा रेखांकित 10 रणनीतिक बदलावों एवं पहल को दिया।

हैपिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज डिजिटल बदलाव, उत्पाद इंजीनियरिंग और बुनियादी ढांचा प्रबंधन सेवाएं प्रदान करती है।

भाषा निहारिका अजय

अजय