LIC के IPO में किए हैं निवेश, तो जान लीजिए ये बड़ा अपडेट

LIC Share Price: Have invested in LIC's IPO, then know this big update, एलआईसी का शेयर अभी भी अपने IPO मूल्य से नीचे ट्रेड कर रहा है

LIC के IPO में किए हैं निवेश, तो जान लीजिए ये बड़ा अपडेट

LIC Sharehollders

Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 pm IST
Published Date: July 14, 2022 8:20 pm IST

LIC Share Price: एलआईसी के IPO में निवेश करने वाले निवेशकों और उसके शेयरधारकों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर आई है। देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC ने सूचित किया है कि 31 मार्च 2022 तक एलआईसी का Embedded Value 5.41 लाख करोड़ रुपये रहा है। जबकि पिछले साल 31 मार्च, 2021 तक Embedded Value 95,605 करोड़ रुपये रहा था। 30 सितंबर 2021 तक 5.39,686 करोड़ रुपये था। दरअसल एलआईसी एक्ट में बदलाव के बाद फंड के विविधता के चलते एम्बेडेड वैल्यू बढ़ गया था।

एम्बेडेड वैल्यू, किसी भी बीमा कंपनी के मूल्य को आंकने का पैमाना होता है। यह जीवन बीमा कारोबार में शेयरधारकों के शेयर वैल्यू को पता लगाने या जानने का एक तरीका है। यह इंश्योरेंस बिजनेस से जुड़े जोखिमों के लिए सुरक्षित रखे गए रकम के अलावा आवंटित संपत्ति से होने वाली आय में शेयरधारकों का लाभ शामिल है।

Read more: लहंगा पहन इस डांसर ने किया जबरदस्त डांस, वीडियो देखकर फैंस के उड़ जाएंगे होश

 ⁠

बता दें कि एलआईसी का शेयर अभी भी अपने IPO मूल्य से नीचे ट्रेड कर रहा है। गुरुवार के ट्रेडिंग सत्र के खत्म होने पर LIC का शेयर 0.91 फीसदी की गिरावट के साथ 712.30 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। जबकि IPO मूल्य 949 रुपये है।

मतलब LIC का शेयर अपने IPO मूल्य से अभी भी 25 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है। एलआईसी का मार्केट पूंजीकरण 4.50 लाख करोड़ रुपये है जबकि IPO मूल्य के अनुसार, मार्केट वैल्यू 6 लाख करोड़ रुपये था।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में