हैवेल्स का जून तिमाही में शुद्ध लाभ 14.3 प्रतिशत घटकर 352.34 करोड़ रुपये पर

हैवेल्स का जून तिमाही में शुद्ध लाभ 14.3 प्रतिशत घटकर 352.34 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - July 21, 2025 / 07:22 PM IST,
    Updated On - July 21, 2025 / 07:22 PM IST

नयी दिल्ली, 21 जुलाई (भाषा) उपभोक्ता बिजली उत्पाद बनाने वाली कंपनी हैवेल्स इंडिया का चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 14.3 प्रतिशत घटकर 352.34 करोड़ रुपये रहा है। इस दौरान अधिक गर्मी न पड़ने और मांग कमजोर रहने से कंपनी के मुनाफे में गिरावट आई है।

हैवेल्स इंडिया ने सोमवार को शेयर बाजार को अप्रैल-जून, 2025 तिमाही के वित्तीय नतीजे की सूचना दी। कंपनी ने एक साल पहले की समान तिमाही में 411.18 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

कंपनी का जून तिमाही में परिचालन राजस्व 6.21 प्रतिशत घटकर 5,437.81 करोड़ रुपये रह गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 5,798.11 करोड़ रुपये था।

जून तिमाही में हैवेल्स इंडिया का कुल खर्च भी 5.45 प्रतिशत घटकर 5,032.31 करोड़ रुपये रह गया।

हैवेल्स इंडिया की कुल आय भी आलोच्य तिमाही में 6.26 प्रतिशत घटकर 5,506.87 करोड़ रुपये रह गई।

हैवेल्स ने कहा कि इस साल जून तिमाही में गर्मी ‘हल्की’ रहने से ठंडक देने वाले उत्पादों की मांग में भारी गिरावट आई थी।

कंपनी ने कहा, ‘‘लागत अनुशासन पर ध्यान केंद्रित करने से खर्चों में मामूली वृद्धि हुई। इससे राजस्व में गिरावट का शुद्ध लाभप्रदता पर प्रभाव कम पड़ा।’’

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय