एचडीएफसी बैंक ने वित्त वर्ष 2024-25 में सीएसआर पर 1,068 करोड़ रुपये किए खर्च

एचडीएफसी बैंक ने वित्त वर्ष 2024-25 में सीएसआर पर 1,068 करोड़ रुपये किए खर्च

एचडीएफसी बैंक ने वित्त वर्ष 2024-25 में सीएसआर पर 1,068 करोड़ रुपये किए खर्च
Modified Date: December 23, 2025 / 04:50 pm IST
Published Date: December 23, 2025 4:50 pm IST

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर (भाषा) निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने 2024-25 में अपनी कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) पहल पर 1,068.03 करोड़ रुपये खर्च करने की मंगलवार को जानकारी दी। यह वित्त वर्ष 2023-24 की तुलना में यह 123 करोड़ रुपये अधिक है।

बैंक की वार्षिक सीएसआर रिपोर्ट के अनुसार, 31 मार्च, 2025 तक कुल मिलाकर बैंक ने सीएसआर कार्यक्रमों में 6,176 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

बैंक ने एक बयान में कहा कि गत वित्त वर्ष में ‘परिवर्तन’ कार्यक्रम के 10 वर्ष भी पूरे हुए। इसके तहत एचडीएफसी बैंक ने 28 राज्यों और आठ केंद्र शासित प्रदेशों में 10.56 करोड़ लोगों को अपनी सेवाएं प्रदान की हैं।

 ⁠

एचडीएफसी बैंक के उप प्रबंध निदेशक कैजाद भरूचा ने कहा, ‘‘ ‘परिवर्तन’ पहल लोगों और संस्थानों को अपनी क्षमता को साकार करने एवं बेहतर भविष्य बनाने में सक्षम बनाने की दिशा में हमारी निरंतर कोशिशों का प्रतीक है। ’’

भाषा अजय

अजय


लेखक के बारे में