हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज का आईपीओ 12 फरवरी को खुलेगा, मूल्य दायरा 674-708 रुपये प्रति शेयर

हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज का आईपीओ 12 फरवरी को खुलेगा, मूल्य दायरा 674-708 रुपये प्रति शेयर

  •  
  • Publish Date - February 10, 2025 / 05:45 PM IST,
    Updated On - February 10, 2025 / 05:45 PM IST

जयपुर, 10 फरवरी (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 12 फरवरी को खुलेगा। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 674-708 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

कंपनी के बयान के अनुसार, आईपीओ 14 फरवरी को बंद होगा। बड़े (एंकर) निवेशक 11 फरवरी को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे। आईपीओ पूर्ण रूप से 8,750 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित है।

हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) श्रीकृष्ण रामकार्तिकेयन ने सोमवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ यह आईपीओ हेक्सावेयर की यात्रा में एक बड़ी उपलब्धि है। हमें विश्वास है कि हमारी मजबूत बुनियादी बातें और प्रौद्योगिकी-संचालित विकास रणनीति निवेशकों को आकर्षित करेगी।’’

कोटक महिंद्रा कैपिटल, सिटीग्रुप, जे.पी. मॉर्गन, एचएसबीसी और आईआईएफएल कैपिटल इस निर्गम के प्रमुख प्रबंधक हैं।

कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे।

भाषा निहारिका अजय

अजय