हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ भुल्लर का इस्तीफा

हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ भुल्लर का इस्तीफा

हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ भुल्लर का इस्तीफा
Modified Date: June 23, 2025 / 09:05 pm IST
Published Date: June 23, 2025 9:05 pm IST

मुंबई, 23 जून (भाषा) हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी ने सोमवार को बताया कि उसके प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जसप्रीत भुल्लर ने तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है।

हालांकि, कंपनी ने इस्तीफे के कारणों का खुलासा नहीं किया।

नियामकीय सूचना के अनुसार, भुल्लर ने दोपहर में कंपनी के चेयरमैन अजित गुलाबचंद को अपना इस्तीफा भेजा और बाद में निदेशक मंडल ने इसे स्वीकार कर लिया।

 ⁠

नियामकीय सूचना में कहा गया, ‘‘बोर्ड ने … 23 जून, 2025 को कारोबारी समय समाप्त होने से उन्हें कार्यमुक्त करने के उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया है।’’

भुल्लर को वर्ष 2023 में कंपनी का मुख्य कार्यकारी नियुक्त किया गया था और उन्हें पांच साल का कार्यकाल दिया गया था। वह ब्रुकफील्ड द्वारा संचालित मल्टीप्लेक्स कंस्ट्रक्शन इंडिया से कंपनी में शामिल हुए थे।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय


लेखक के बारे में