एचएमईएल का उन्नत ऊर्जा समाधानों के अनुसंधान एवं विकास के लिए आईआईटी कानपुर से समझौता

एचएमईएल का उन्नत ऊर्जा समाधानों के अनुसंधान एवं विकास के लिए आईआईटी कानपुर से समझौता

  •  
  • Publish Date - April 18, 2025 / 07:17 PM IST,
    Updated On - April 18, 2025 / 07:17 PM IST

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (भाषा) एचपीसीएल-मित्तल एनर्जी लिमिटेड (एचएमईएल) ने ऊर्जा क्षेत्र में नए उत्पादों, प्रक्रियाओं तथा प्रौद्योगिकियों को लेकर सहयोगात्मक अनुसंधान एवं विकास (आरएंडडी) को बढ़ावा देने के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है।

एचएमईएल ने बयान में कहा, “यह सहयोग वास्तविक दुनिया पर प्रभाव डालने वाली अत्याधुनिक अनुसंधान एवं विकास परियोजनाओं पर केंद्रित होगा। इसमें पर्यावरण अनुकूल ऊर्जा प्रौद्योगिकियों, नवाचार, उन्नत सामग्रियों तथा कृत्रिम मेधा (एआई) से लैस ऊर्जा प्रणालियों का विकास शामिल है।”

कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) प्रभा दास ने कहा, “नवाचार हमारी रणनीति का मूल है। आईआईटी-कानपुर के साथ यह सहयोग अगली पीढ़ी की उन प्रौद्योगिकियों को विकसित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है जो पर्यावरण अनुकूल तथा कुशल ऊर्जा प्रणालियों का समर्थन करती हैं। हम प्रभावशाली बदलाव लाने के लिए भारत के शीर्ष शैक्षणिक संस्थानों में से एक के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्साहित हैं।”

भाषा निहारिका अनुराग

अनुराग