नयी दिल्ली, 23 फरवरी (भाषा) बुनियादी ढांचा से बिजली क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को महाराष्ट्र में इस्पात का कार्य उपलब्ध कराने के लिए 102 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी ने रविवार को बयान में कहा कि यह परियोजना वेंकटेश इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स द्वारा दी गई है और इसे छह महीने में पूरा किया जाएगा।
इस अनुबंध में ‘तकनीकी ड्राइंग के अनुसार सुदृढ़ीकरण स्टील की कटाई, झुकाव, फिक्सिंग और मुंबई के वर्सोवा बांद्रा सी लिंक परियोजना स्थल पर पुल निर्माण के लिए संरचनात्मक स्टील का निर्माण शामिल है।’
एचएमपीएल नवीकरणीय ऊर्जा और सड़क परियोजनाओं के निर्माण में इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) सेवाएं प्रदान करती है। मुंबई स्थित यह कंपनी 2,500 करोड़ रुपये के निवेश से आंध्र प्रदेश में 500 मेगावाट की सौर परियोजना स्थापित करने की योजना बना रही है।
भाषा अनुराग
अनुराग