Home Loan At Low Rates : अब घर खरीदना होगा और आसान, सरकार दे रही सस्ता Home Loan, लाखों रुपए की होगी बचत |

Home Loan At Low Rates : अब घर खरीदना होगा और आसान, सरकार दे रही सस्ता Home Loan, लाखों रुपए की होगी बचत

Home Loan At Low Rates : 77वें स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले से दिए अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सस्ते होम लोन से जुड़ा एक बड़ा ऐलान किया।

Edited By :   Modified Date:  August 17, 2023 / 03:40 PM IST, Published Date : August 17, 2023/3:39 pm IST

नई दिल्ली : Home Loan At Low Rates : 77वें स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले से दिए अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सस्ते होम लोन से जुड़ा एक बड़ा ऐलान किया। पीएम ने कहा कि सरकार एक नई स्कीम के जरिए शहरों में किराए पर रह रहे लोगों को सस्ती दर पर होम लोन उपलब्ध कराएगी।

पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा, ‘कमजोर तबके के जो लोग शहरों में रहते हैं, उन्हें कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मिडिल-क्लास परिवार अपना घर खरीदने का सपना देख रहे हैं। हम आने वाले सालों में एक नई स्कीम लॉन्च करेंगे जिससे उन लोगों को फायदा होगा जो शहरों में हैं लेकिन किराए के मकान, झुग्गियों, चॉल या अनाधिकृत कॉलोनियों में रहते हैं।’

यह भी पढ़ें : CM ने भूस्खलन का दोष ‘बिहारी मजदूरों’ पर मढ़ा, विवाद बढ़ने पर दी सफाई, बताया- ये तो हमारे भाई… 

अपने घर का सपना होगा पूरा

Home Loan At Low Rates :  उन्होंने आगे कहा, ‘अगर ये लोग अपना घर बनाना चाहते हैं तो हम ब्याज दरों में राहत देकर उनकी मदद करेंगे और बैंक से सस्ते लोन के साथ उनके लाखों रुपये बचने में मदद होगी।’

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में यह भी कहा कि अगर मिडिल क्लास के लिए इनकम टैक्स का दायर 2 लाख रुपये से बढ़कर 7 लाख रुपये हुआ है तो इसका फायदा सैलरीड क्लास, खासतौर पर मिडिल क्लास को होता है। 2014 से पहले इंटरनेट डेटा काफी महंगा था। अब भारत दुनिया में सबसे सस्ता इंटरनेट डेटा प्रोवाइल करने वाला देश है। हर परिवार का पैसा बच रहा है। उम्मीद है कि केंद्र सरकार द्वारा जल्द ही नई स्कीम से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराएगी।

यह भी पढ़ें : क्या पांचवें बच्चे की मां बनने जा रहीं सीमा हैदर? तोड़ी चुप्पी किया बड़ा खुलासा

Home Loan At Low Rates :  Signature Global (India) Ltd के फाउंडर और चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल ने पीएम मोदी की घोषणा पर कहा, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री द्वारा लाल किले से होम लोन ब्याज दर में राहत की घोषणा एक स्वागत योग्य कदम है। इस फैसले से लोअर और मिड-इनकम वाले लोगों का अपना घर खरीदने का सपना पूरा होगा। अफॉर्डेबल और मिड-सेगमेंट हाउसिंग को इससे फायदा होने की उम्मीद है।’

यह भी पढ़ें : इस मशहूर एक्ट्रेस ने मंदिर में कराया अश्लील फोटोशूट, सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मचा बवाल, हिंदू संगठनों से उठाए सवाल 

2 करोड़ लखपति दीदी

Home Loan At Low Rates :  प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि सरकार महिला सेल्फ-हेल्प ग्रुप बनाने पर काम कर रही है जिसके साथ 2 करोड़ लखपति दीदी का बेस क्रिएट करने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा, ‘हम महिला शक्ति के सामर्थ्य को बढ़ावा देने पर काम कर रहे हैं, हम महिलाओं द्वारा नेतृत्व किए जाने वाले विकास पर ध्यान दे रहे हैं।’

उन्होंने आगे कहा, ‘फिलहाल 10 करो महिलाएं इन महिला सेल्फ-ग्रुप का हिस्सा हैं और अगर आप women self-help group वाले किसी गांव में जाते हैं तो आपको बैंक दीदी, आंगनवाड़ी दीदी और दवाइयां बांटने वाली दीदी मिल जाएंगी। अब मेरा सपना इन गांवों में 2 करोड़ लखपति दीदी का बेस बनाने का है।’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें