Android phone calling screen: अचानक कैसे बदल गई Android फोन यूजर्स की कॉलिंग स्क्रीन, जानें क्यों हुआ ऐसा

Android phone calling screen change: इस अपडेट के बाद दुनियाभर के एंड्रॉइड यूजर्स के कॉलिंग ऐप का इंटरफेस पूरी तरह से बदल गया है। यूजर्स को इसमें नए आइकन के साथ-साथ नए ऑप्शन्स भी दिखने लगे हैं।

  •  
  • Publish Date - August 24, 2025 / 10:58 AM IST,
    Updated On - August 24, 2025 / 11:15 AM IST

Android phone calling screen change

HIGHLIGHTS
  • फॉन्ट आदि को पर्सनलाइज करने की स्वतंत्रता
  • फोन ऐप में बदलाव पर काम कर रहा था Google
  • जानें क्या हैं नए बदलाव?

नईदिल्ली:  Android phone calling screen change, बीते दो दिन पहले Google ने करोड़ों एंड्रॉइड यूजर्स के लिए कॉलिंग स्क्रीन बदल ​दिया। दरअसल, Google ने कॉलिंग ऐप का नया अपडेट जारी किया है। इस अपडेट के बाद दुनियाभर के एंड्रॉइड यूजर्स के कॉलिंग ऐप का इंटरफेस पूरी तरह से बदल गया है। यूजर्स को इसमें नए आइकन के साथ-साथ नए ऑप्शन्स भी दिखने लगे हैं।

फॉन्ट आदि को पर्सनलाइज करने की स्वतंत्रता

साथ ही, इसमें कॉलिंग कार्ड वाला फीचर दिया गया है, जो यूजर्स को अपने कॉन्टैक्ट्स के फोटो और कॉल के दौरान दिखने वाले फॉन्ट आदि को पर्सनलाइज करने की स्वतंत्रता देता है। कई यूजर्स ने गूगल के इस नए अपडेट के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कॉलिंग स्क्रीन में हुए बदलाव के बारे में पोस्ट किया है।

Android phone calling screen, फोन ऐप का यह अपडेट यूजर्स को कई पर्सनलाइजेशन के ऑप्शन देता है। इसके अलावा यूजर्स अपने हिसाब से कॉलिंग स्क्रीन को चुन सकते हैं। इनकमिंग कॉल आने पर यूजर्स को स्वाइप करके कॉल पिक करने के साथ-साथ वन टच कॉल पिक करने का भी ऑप्शन भी मिलेगा।

जानें क्या हैं नए बदलाव?

Android phone calling screen change फोन ऐप के इस नए अपडेट के बाद यूजर्स को अपने फेवरेट कॉन्टैक्ट्स ऊपर की तरफ एक सिंगल टैब में दिखने लगे हैं। वहीं, रिसेंट कन्वर्सेशन या कॉल वाले ऑप्शन एक कंटेनर बॉक्स में दिखने लगे हैं। साथ ही, कॉन्टैक्ट्स को एक नेविगेशन बार में शिफ्ट कर दिया गया है। हालांकि, यूजर्स अभी भी इसे ऊपर दिए गए तीन डॉट वाले मैन्यू से एक्सेस कर सकते हैं।

इसके अलावा इनकमिंग कॉल आने पर यूजर्स को स्वाइप करने का ऑप्शन मिलेगा। इस फीचर को एक्सीडेंटली कॉल कटने से बचने के लिए जोड़ा गया है। पहले इनकमिंग कॉल आने पर गलती से कई यूजर्स का फोन डिक्लाइन हो जाता था। अब गूगल ने इसमें स्वाइप अप या डाउन का ऑप्शन दिया है।

फोन ऐप में बदलाव पर काम कर रहा था Google

Google लंबे समय से फोन ऐप में बदलाव पर काम कर रहा था। कुछ महीने पहले ही इन फीचर्स को बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया था। टेस्टिंग के बाद इसे अब सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया है। हालांकि, Oppo, Realme, Xiaomi या अन्य ब्रांड के पर्सनलाइज्ड यूजर इंटरफेस वाले यूजर्स को फोन ऐप में ये बदलाव नहीं दिखाई देंगे। ये बदलाव स्टॉक एंड्रॉइड या फिर गूगल का फोन ऐप यूज करने वाले यूजर्स को दिखेंगे।

read more: Mahadev Satta App: महादेव सट्टा एप के आरोपी सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल करेंगे सरेंडर! वारंट रद्द करने कोर्ट से लगाई गुहार,

read more: Jodhpur News: शराब के नशे में कांग्रेस नेता ने की लोगों के साथ मारपीट, फेंके बर्तन और तोड़े कूलर, अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ

गूगल ने एंड्रॉइड फोन ऐप में क्या नया बदलाव किया है?

👉 गूगल ने फोन कॉलिंग स्क्रीन का इंटरफेस बदल दिया है। इसमें नए आइकन, कॉलिंग कार्ड फीचर और पर्सनलाइजेशन ऑप्शन शामिल हैं।

कॉलिंग कार्ड फीचर क्या है?

👉 इस फीचर से यूजर्स अपने कॉन्टैक्ट्स की फोटो, कॉल स्क्रीन का फॉन्ट और अन्य विजुअल्स को पर्सनलाइज कर सकते हैं।

इनकमिंग कॉल स्क्रीन में क्या नया जोड़ा गया है?

👉 अब यूजर्स कॉल उठाने या रिजेक्ट करने के लिए स्वाइप अप या डाउन कर सकेंगे। इससे एक्सीडेंटली कॉल कटने की समस्या कम होगी। साथ ही, वन-टच कॉल पिक का ऑप्शन भी है।

इस अपडेट के बाद और क्या बदलाव दिखेंगे?

👉 फेवरेट कॉन्टैक्ट्स अब ऊपर की तरफ एक टैब में दिखेंगे। रिसेंट कॉल्स एक कंटेनर बॉक्स में आएंगे। कॉन्टैक्ट्स को नेविगेशन बार में शिफ्ट किया गया है।

क्या यह अपडेट सभी एंड्रॉइड फोन में दिखेगा?

👉 नहीं। यह बदलाव सिर्फ स्टॉक एंड्रॉइड या गूगल फोन ऐप वाले यूजर्स को मिलेगा। Oppo, Realme, Xiaomi जैसे ब्रांड्स के कस्टम UI में यह बदलाव नहीं दिखेंगे।