नयी दिल्ली, एक जनवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के आवास एवं शहरी विकास निगम (हुडको) ने इस वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 46,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के ऋण मंजूर किए हैं।
हुडको ने बृहस्पतिवार को एक नियामकीय सूचना में बताया कि कंपनी ने चालू वित्त वर्ष के अप्रैल-दिसंबर अवधि में 1,39,151.92 करोड़ रुपये के ऋण मंजूर किए गए हैं।
तीसरी तिमाही में इसने 46,167.32 करोड़ रुपये के ऋण मंजूर किए।
हुडको ने इस वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में 41,346.70 करोड़ रुपये (अस्थायी, अंकेक्षण के अधीन) के ऋण बांटे हैं। तीसरी तिमाही में ऋण 15,508.25 करोड़ रुपये का था।
कंपनी आवासीय और शहरी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का वित्तपोषण करती है।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण