शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 355.70 अंक लुढ़का

शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 355.70 अंक लुढ़का

शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 355.70 अंक लुढ़का
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 pm IST
Published Date: March 25, 2019 10:59 am IST

मुंबई। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 355.70 अंकों अर्थात 0.93 फीसदी की गिरावट के साथ 37,808.91 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 102.65 अंकों अर्थात 0.90% प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,354.25 पर बंद हुआ। 

कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 38,016.76 का ऊपरी स्तर, तो 37,667.40 का निचला स्तर भी छुआ। जबकि निफ्टी ने 11,395.65 का ऊपरी स्तर और 11,311.60 का निचला स्तर छुआ। कारोबार के दौरान बीएसई पर ओएनजीसी, कोल इंडिया, पावरग्रिड, एनटीपीसी और बजाज फाइनेंसस में तेजी रही। जबकि, एनएसई पर आईओसी, ओएनजीसी, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, कोल इंडिया और पावरग्रिड के शेयर में 1.59 फीसदी की तेजी रही।

यह भी पढ़ें : शुरु हुआ नामांकन का दौर, भाजपा-कांग्रेस सहित अन्य दलों के आधा दर्जन उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन 

 ⁠

इसी तरह बीएसई पर वेदांता लिमिटेड, टाटा मोटर्स, यस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में गिरावट नजर आई। जबकि एनएसई पर जी लिमिटेड, इंफ्राटेल, वेदांता लिमिटेड, जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा मोटर्स के शेयर में गिरावट रही।


लेखक के बारे में