आईबस नेटवर्क्स ने 100 करोड़ रुपये में यूबिको नेटवर्क्स का अधिग्रहण किया

आईबस नेटवर्क्स ने 100 करोड़ रुपये में यूबिको नेटवर्क्स का अधिग्रहण किया

  •  
  • Publish Date - April 20, 2021 / 02:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

नयी दिल्ली, 20 अप्रैल (भाषा) आईबस नेटवर्क्स एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लि. ने 100 करोड़ रुपये में यूबिको नेटवर्क्स का अधिग्रहण किया है।

कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

आईबस ने पूरी तरह नकद सौदे में यूबिको नेटवर्क्स का श्याम समूह से अधिग्रहण किया है।

बयान में कहा गय है कि करार के तहत आईबस समूह ने यूबिको नेटवर्क्स में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। इसमें कंपनी का इन-बिल्डिंग और इन-परिसर कारोबार और सभी संबंधित संपत्तियां शामिल हैं।

इससे पहले इसी महीने आईबस ने अपनी अल्पांश हिस्सेदारी मॉर्गन स्टेनली इंडिया इन्फ्रास्ट्रक्चार को 150 करोड़ रुपये या 2.1 करोड़ डॉलर में बेची थी।

भाषा अजय

अजय महाबीर

महाबीर