इस बैंक के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, FD पर मिलेगा अब मिलेगा पहले से ज्यादा ब्याज
ICICI has increased interest rates on fixed deposits from Rs 2 crore to Rs 5 crore
नई दिल्लीः ICICI has increased interest rates आईसीआईसीआई बैंक ने अपने ग्राहकों एक बार फिर बड़ा तोहफा दिया है। बैंक ने 2 करोड़ रुपये से 5 करोड़ रुपये तक के फिक्स्ड डिपॉजिट में ब्याज दरें बढ़ा दी है। ICICI बैंक ने 5 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी कुछ FD में की है। ये नई दरें 22 जून से लागू हो चुकी है। इससे पहले बैंक ने 16 जून को कुछ FD पर ब्याज बढ़ाया था।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
Read more : आज मनेन्द्रगढ़ विधानसभा के दौरे पर रहेंगे सीएम भूपेश बघेल, इन गांवों में करेंगे आम जनता से भेंट-मुलाकात
ICICI has increased interest rates आईसीआईसीआई बैंक के नए रेट के मुताबिक, 7 से 29 दिन की एफडी पर 3.10 फीसद ब्याज मिल रहा है। 30 से 45 दिन की एफडी पर 3.25 परसेंट, 46 से 60 दिन के लिए 3.50 परसेंट, 61 से 90 दिन के लिए 4 परसेंट ब्याज दिया जा रहा है। 91 दिनों से 184 दिनों तक मैच्योर होने वाली एफडी पर आईसीआईसीआई बैंक अब 4.75 प्रतिशत की ब्याज दर दे रहा है। 185 दिनों से 270 दिनों तक मैच्योर होने वाली जमा पर बैंक अब 5.10 प्रतिशत की ब्याज दर देता है। 271 दिनों या उससे कम समय में मैच्योर होने वाली एफडी पर अब 5.25 प्रतिशत की ब्याज दर होगी, जबकि 1 वर्ष या उससे कम समय में मैच्योर होने वाली एफडी पर अब ब्याज दर 5.40 प्रतिशत होगी।
Read more : रिटायर्ड कर्मचारियों को मिलेगी राहत, पेंशन संबंधी समस्याओं को निपटाने 1 जुलाई को लगेगा पेंशन शिविर
नई ब्याज दरें क्या हैं
18 महीने से 10 साल में मैच्योर होने वाली जमाओं पर आईसीआईसीआई बैंक अब 5.70 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। 2 साल एक दिन से 3 साल की एफडी पर जनरल पब्लिक को 5.70 परसेंट और सीनियर सिटीजन को भी इतना ही ब्याज मिल रहा है। 3 साल एक दिन से 5 साल की एफडी पर जनरल पब्लिक को 5.70 और सीनियर सिटीजन को भी 5.70 परसेंट ब्याज मिल रहा है। 5 साल 1 दिन से 10 साल की एफडी पर आम पब्लिक और सीनियर सिटीजन को 5.70 फीसद ब्याज मिल रहा है।

Facebook



