इक्रा 2.6 करोड़ अमेरिकी डॉलर में फिनटेलिक्स का करेगी अधिग्रहण

इक्रा 2.6 करोड़ अमेरिकी डॉलर में फिनटेलिक्स का करेगी अधिग्रहण

Edited By :  
Modified Date: June 13, 2025 / 06:58 PM IST
,
Published Date: June 13, 2025 6:58 pm IST
इक्रा 2.6 करोड़ अमेरिकी डॉलर में फिनटेलिक्स का करेगी अधिग्रहण

नयी दिल्ली, 13 जून (भाषा) रेटिंग एजेंसी इक्रा ने वैश्विक वित्तीय संस्थानों को जोखिम समाधान प्रदान करने वाली कंपनी फिनटेलिक्स इंडिया का 2.6 करोड़ अमेरिकी डॉलर में अधिग्रहण करने के लिए एक पक्का समझौता किया है।

इक्रा ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसके निदेशक मंडल ने शेयर खरीद समझौते और अन्य लेनदेन दस्तावेजों के निष्पादन के अनुरूप 2.6 करोड़ अमेरिकी डॉलर के बराबर मूल्य पर फिनटेलिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।

रेटिंग एजेंसी इक्रा के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (समूह) रामनाथ कृष्णन ने कहा, ‘‘ इस अधिग्रहण के साथ, हम एक अग्रणी जोखिम प्रौद्योगिकी कंपनी होने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हैं। वित्तीय बाजारों में बढ़ती नियामक जांच के साथ यह क्षेत्र तेजी से विकसित हो रहा है और हमारा मानना ​​है कि फिंटेलिक्स और इक्रा मिलकर उभरते बाजार की जरूरतों को बेहतर ढंग से पूरा करेंगे।’’

इक्रा के खंड में क्रेडिट जोखिम सॉफ्टवेयर समाधान, प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली (ईडब्ल्यूएस) और परिसंपत्ति वर्गीकरण उपकरण शामिल हैं।

बेंगलुरु स्थित उत्पाद-आधारित कंपनी फिंटेलिक्स जोखिम, निगरानी और आंकड़ा विश्लेषण समाधानों में विशेषज्ञता रखती है।

भाषा निहारिका रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)