आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 48 प्रतिशत बढ़कर 503 करोड़ रुपये रहा

Ads

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 48 प्रतिशत बढ़कर 503 करोड़ रुपये रहा

  •  
  • Publish Date - January 31, 2026 / 08:16 PM IST,
    Updated On - January 31, 2026 / 08:16 PM IST

नयी दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा) आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का दिसंबर 2025 को समाप्त तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 48 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 503 करोड़ रुपये रहा।

निजी क्षेत्र के इस ऋणदाता ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 339 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।

बैंक ने शेयर बाजार को दी गई जानकारी में बताया कि आलोच्य तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 12,542 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 11,123 करोड़ रुपये थी।

बैंक की ब्याज आय भी पिछले वर्ष की समान तिमाही के 9,343 करोड़ रुपये से बढ़कर 10,417 करोड़ रुपये रही।

वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही में शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) बढ़कर 5,492 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 4,902 करोड़ रुपये थी।

हालांकि, शुद्ध ब्याज मार्जिन (एनआईएम) पिछले साल के 6.04 प्रतिशत से घटकर 5.76 प्रतिशत रह गया।

परिसंपत्ति गुणवत्ता के मोर्चे पर, बैंक का सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) अनुपात एक साल पहले के 1.94 प्रतिशत से सुधरकर 1.69 प्रतिशत पर आ गया।

हालांकि, शुद्ध एनपीए पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के अंत में 0.52 प्रतिशत के मुकाबले मामूली रूप से बढ़कर 0.53 प्रतिशत हो गया।

दिसंबर 2025 के अंत में बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात (कैर) सुधरकर 16.22 प्रतिशत रहा। दिसंबर 2024 के अंत में यह 16.11 प्रतिशत था।

भाषा सुमित पाण्डेय

पाण्डेय