सन फार्मा का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 16 प्रतिशत बढ़कर 3,369 करोड़ रुपये रहा

Ads

सन फार्मा का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 16 प्रतिशत बढ़कर 3,369 करोड़ रुपये रहा

  •  
  • Publish Date - January 31, 2026 / 06:37 PM IST,
    Updated On - January 31, 2026 / 06:37 PM IST

नयी दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा) सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज का दिसंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 16 प्रतिशत बढ़कर 3,369 करोड़ रुपये रहा। सभी व्यावसायिक क्षेत्रों में हुई बढ़ोतरी से कंपनी के मुनाफे को बल मिला। कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

मुंबई स्थित दवा दिग्गज ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,903 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

आलोच्य तिमाही में परिचालन राजस्व 15,520 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी अवधि में 13,675 करोड़ रुपये था।

कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए एक रुपये के अंकित मूल्य वाले प्रति इक्विटी शेयर पर 11 रुपये के अंतरिम लाभांश को मंजूरी दी है।

सन फार्मा के प्रबंध निदेशक कीर्ति गणोरकर के अनुसार, तीसरी तिमाही के नतीजे सभी व्यवसायों में चौतरफा विकास दर्शाते हैं। इसमें भारत में ब्रांडेड व्यवसाय, उभरते बाजारों और वैश्विक स्तर पर नवाचार आधारित दवाओं का मुख्य योगदान रहा।

भाषा सुमित पाण्डेय

पाण्डेय