जयपुर डिस्कॉम ने कबाड़ से 104 करोड़ रुपये से अधिक कमाए

Ads

जयपुर डिस्कॉम ने कबाड़ से 104 करोड़ रुपये से अधिक कमाए

  •  
  • Publish Date - January 31, 2026 / 06:50 PM IST,
    Updated On - January 31, 2026 / 06:50 PM IST

जयपुर, 31 जनवरी (भाषा) जयपुर डिस्कॉम ने चालू वित्त वर्ष में अब तक अनुपयोगी सामान और कबाड़ के निपटान से 104 करोड़ रुपये से अधिक कमाए हैं। अधिकारियों का दावा है कि बिजली वितरण कंपनी (डिस्कॉम) के 13 सर्किल स्टोर में कबाड़ की नीलामी से प्राप्त यह राशि पिछले पांच वर्षों में सर्वाधिक है। अनुपयोगी सामानों में पुराने ट्रांसफार्मर, लकड़ी के बक्से, पुराने वीसीबी, मीटर, खराब तेल, कबाड़ वाहन, पुरानी केबल और लोहे के ड्रम शामिल हैं।

उप-खंड और खंड कार्यालयों से ऐसे कबाड़ को सहायक स्टोर नियंत्रक कार्यालयों में जमा किया जाता है और मासिक नीलामी के माध्यम से इसका निपटान होता है।

अधिकारियों ने कहा कि पहले काम के बोझ के कारण नीलामी में अक्सर देरी होती थी, जिससे सामान खराब होता था और राजस्व की हानि होती थी। इसे देखते हुए डिस्कॉम प्रबंधन ने मुख्य अभियंता (सामग्री प्रबंधन) और अधीक्षण अभियंता (निरीक्षण एवं स्टोर) को कबाड़ के निपटान में तेजी लाने के निर्देश दिए।

भाषा सुमित पाण्डेय

पाण्डेय