आईईएक्स बिजली कारोबार अक्टूबर-दिसंबर में 11 प्रतिशत बढ़कर 34 अरब यूनिट के पार
आईईएक्स बिजली कारोबार अक्टूबर-दिसंबर में 11 प्रतिशत बढ़कर 34 अरब यूनिट के पार
नयी दिल्ली, पांच जनवरी (भाषा) बिजली खरीद-बिक्री बाजार इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) का अक्टूबर-दिसंबर में कुल कारोबार 11.9 प्रतिशत बढ़कर 34.08 अरब यूनिट रहा।
आईईएक्स ने बयान में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में एक्सचेंज ने 18.63 लाख नवीकरणीय ऊर्जा प्रमाणपत्रों (आरईसी) का कारोबार किया जो पिछले वर्ष की तुलना में 29.8 प्रतिशत की गिरावट है।
बयान में कहा गया कि आरईसी के कारोबार सत्र 10 दिसंबर और 25 दिसंबर को आयोजित किए गए जिनमें ‘क्लियरिंग’ मूल्य क्रमशः 359 रुपये प्रति आरईसी और 345 रुपये प्रति आरईसी था।
इस तिमाही में ‘डे-अहेड मार्केट’ यानी अगले दिन की आपूर्ति के लिए सौदे की मात्रा सालाना आधार पर 2.8 प्रतिशत घटकर 1625 करोड़ यूनिट (एमयू) रह गई।
वहीं वास्तविक समय में आपूर्ति (आरटीएम) मात्रा के लिहाज से दिसंबर में 35.7 प्रतिशत बढ़कर 12,65 करोड़ यूनिट हो गई जबकि एक साल पहले यह 932.2 करोड़ यूनिट थी।
भाषा निहारिका रमण
रमण

Facebook


