इफको के एमडी ने अमित शाह से मुलाकात की, ग्रामीण क्षेत्रों में बीमा प्रसार बढ़ाने पर चर्चा

इफको के एमडी ने अमित शाह से मुलाकात की, ग्रामीण क्षेत्रों में बीमा प्रसार बढ़ाने पर चर्चा

इफको के एमडी ने अमित शाह से मुलाकात की, ग्रामीण क्षेत्रों में बीमा प्रसार बढ़ाने पर चर्चा
Modified Date: June 6, 2025 / 09:15 pm IST
Published Date: June 6, 2025 9:15 pm IST

नयी दिल्ली, छह जून (भाषा) उर्वरक कंपनी इफको के प्रबंध निदेशक यू एस अवस्थी ने शुक्रवार को केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।

अवस्थी ने शाह को पिछले वित्त वर्ष में संगठन के वित्तीय प्रदर्शन के बारे में बताया और सहकारी समितियों के विशाल नेटवर्क का उपयोग करके ग्रामीण क्षेत्रों में बीमा प्रसार बढ़ाने की रणनीतियों पर चर्चा की।

उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, ”बैठक के दौरान, मुझे वित्त वर्ष 2024-25 के लिए इफको के समग्र प्रदर्शन पर माननीय मंत्री को जानकारी देने का अवसर मिला।”

 ⁠

अवस्थी ने मंत्री को गुजरात में इफको की कलोल इकाई में बीज अनुसंधान और विकास सुविधा की प्रगति के बारे में भी बताया।

उन्होंने लिखा, ”हमने भारत के विशाल और मजबूत सहकारी नेटवर्क का लाभ उठाकर ग्रामीण क्षेत्रों में बीमा के बारे में जागरूकता बढ़ाने और बाजार में हिस्सेदारी बढ़ाने की रणनीतियों पर सार्थक चर्चा की।”

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में