पूर्ववर्ती सिंडिकेट बैंक की शाखाओं का आईएफएससी कोड एक जुलाई से बदलेगा

पूर्ववर्ती सिंडिकेट बैंक की शाखाओं का आईएफएससी कोड एक जुलाई से बदलेगा

  •  
  • Publish Date - June 11, 2021 / 09:03 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

बेंगलुरु, 11 जून (भाषा) केनरा बैंक ने शुक्रवार को कहा कि पूर्ववर्ती सिंडिकेट बैंक की शाखाओं का आईएफएससी कोड एक जुलाई, 2021 से बदल जाएगा।

केनरा बैंक ने बयान में कहा कि ग्राहकों को एनईएफटी/ आरटीजीएस/ आईएमपीएस के जरिये कोष प्राप्त करने के लिए नए केनरा आईएफएससी का इस्तेमाल करना होगा।

बयान में कहा गया है कि नया आईएफएससी यूआरएल केनराबैंक.कॉम/आईएफएसी.एचटीएमएल या केनरा बैंक की वेबसाइट पर जाकर या केनरा बैंक की किसी शाखा में जाकर हासिल किया जा सकेगा।

पूर्ववर्ती सिंडिकेट बैंक के ग्राहकों को बदले आईएफएससी और एमआईसीआर कोड के साथ नई चेक बुक हासिल करनी होगी।

भाषा अजय अजय पाण्डेय

पाण्डेय