आईएफएससीए अगले साल की शुरुआत से भारतीय स्टार्टअप को फिनटेक अनुदान देगा

आईएफएससीए अगले साल की शुरुआत से भारतीय स्टार्टअप को फिनटेक अनुदान देगा

  •  
  • Publish Date - November 8, 2022 / 11:48 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

सिंगापुर, आठ नवंबर (भाषा) अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (आईएफएससीए) अगले साल की शुरुआत से भारत में नवाचार करने वालों को फिनटेक अनुदान देगा।

आईएफएससीए के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी जोसेफ जोशी ने कहा कि भारतीय फिनटेक (प्रौद्योगिकी आधारित वित्तीय कंपनियां) ने फिनटेक प्रोत्साहन योजना, 2022 के लिए आवेदन करना शुरू कर दिया है। इसमें छह प्रकार के अनुदान दिए जाने हैं।

उन्होंने सिंगापुर फिनटेक फेस्टिवल (एसएफएफ) के मौके पर कहा, ”हमारे पास एक वाह्य समिति है, जो इन आवेदनों पर विचार करेगी। शायद अगले साल की शुरुआत से अनुदान मिलना शुरू हो जाएगा।”

एसएफएफ का आयोजन 2-4 नवंबर 2022 के बीच किया गया।

भाषा

पाण्डेय

पाण्डेय