आईजीआई ने अनूप मेहता को चेयरमैन नियुक्त किया

आईजीआई ने अनूप मेहता को चेयरमैन नियुक्त किया

  •  
  • Publish Date - June 10, 2025 / 08:12 PM IST,
    Updated On - June 10, 2025 / 08:12 PM IST

मुंबई, 10 जून (भाषा) हीरा और रत्न प्रमाणन में वैश्विक प्राधिकरण, इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (आईजीआई) ने मंगलवार को अनूप व्रजलाल मेहता को आईजीआई बोर्ड का चेयरमैन और स्वतंत्र निदेशक नियुक्त करने की घोषणा की। उनकी नियुक्ति छह जून से प्रभावी मानी जाएगी।

आईजीआई ने एक बयान में कहा कि मेहता वर्तमान में मोहित डायमंड्स के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक तथा भारत डायमंड बोर्स (बीडीबी) के अध्यक्ष हैं।

आईजीआई ग्लोबल के सीईओ टी प्रिंटर ने कहा, ‘‘हमें आईजीआई के बोर्ड में मेहता का स्वागत करते हुए गर्व हो रहा है। हीरा उद्योग के सच्चे दिग्गज मेहता अपने साथ ज्ञान, गहरी अंतर्दृष्टि और रणनीतिक दृष्टि लेकर आए हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वैश्विक हीरा परिवेश में उनका व्यापक अनुभव आईजीआई की दिशा तय करने और रत्न विज्ञान में विशेषज्ञता और ईमानदारी के साथ नेतृत्व करने के हमारे मिशन को आगे बढ़ाने में अमूल्य होगा।’’

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण