बेंगलुरु, 31 अक्टूबर (भाषा) भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएस) और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के शोध तथा विकास केंद्र ने बायोमास गैसीकरण पर आधारित हाइड्रोजन उत्पादन प्रौद्योगिकी के विकास के लिए एक सहमति पत्र (एमओयू) पर दस्तखत किए हैं।
इस प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कम कीमत पर फ्यूल सेल ग्रेड हाइड्रोजन का उत्पादन करने के लिए किया जाएगा।
आईआईएस ने एक बयान में कहा कि इस एमओयू के तहत संस्थान और इंडियन ऑयल बायोमास गैसीकरण और हाइड्रोजन शोधन प्रक्रियाओं के अनुकूलन पर मिलकर काम करेंगे।
इस एमओयू पर 29 अक्टूबर को हस्ताक्षर किए गए।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय