आयकर विभाग ने रिफंड प्रक्रिया में तेजी के लिए करदाताओं से पिछली कर मांगों का जवाब देने को कहा

आयकर विभाग ने रिफंड प्रक्रिया में तेजी के लिए करदाताओं से पिछली कर मांगों का जवाब देने को कहा

  •  
  • Publish Date - September 23, 2023 / 04:09 PM IST,
    Updated On - September 23, 2023 / 04:09 PM IST

नयी दिल्ली, 23 सितंबर (भाषा) आयकर विभाग ने शनिवार को करदाताओं से वित्त वर्ष 2022-23 के लिए रिफंड के तेजी से निपटान के लिए पिछले वर्षों की बकाया मांगों के संबंध में मांगी गई सूचना का जवाब देने को कहा।

कुछ करदाताओं ने पिछली लंबित कर मांगों के संबंध में आयकर विभाग द्वारा सूचना मांगने के बारे में सोशल मीडिया पर लिखा, जिसके बाद विभाग ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा, “यह कदम करदाताओं के भले के लिए है, जहां प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों के अनुरूप उन्हें अवसर दिया जा रहा है।”

विभाग ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में अर्जित आय के लिए 7.09 करोड़ रिटर्न दाखिल किए गए हैं। इनमें से 6.96 करोड़ आईटीआर सत्यापित किए जा चुके हैं, और 6.46 करोड़ रिटर्न अब तक संसाधित किए जा चुके हैं। इनमें 2.75 करोड़ रिफंड रिटर्न भी शामिल हैं।

आयकर विभाग ने कहा, “हालांकि, ऐसे कुछ मामले हैं, जिनमें करदाता को रिफंड बकाया है, लेकिन पिछली मांगें पूरी नहीं की गई हैं।”

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय