कारोबारी समूह के ठिकानों पर आयकर विभाग ने की छापेमारी, इतने करोड़ से अधिक की अघोषित आय का चला पता

Income tax department raids on business group's premises : आयकर विभाग ने हस्तशिल्प निर्यात और रियल एस्टेट से जुड़े एक कारोबारी समूह के

  •  
  • Publish Date - June 21, 2022 / 09:43 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

IT department's big action: Disclosure of black income of more than 1300 crores, you will be shocked to hear the story of rigging

नई दिल्ली : Income tax department raids on business group’s premises : आयकर विभाग ने हस्तशिल्प निर्यात और रियल एस्टेट से जुड़े एक कारोबारी समूह के ठिकानों पर छापेमारी के बाद 100 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित आय का पता लगाया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि गत 16 जून को इस कारोबारी समूह के राजस्थान एवं मुंबई स्थित 25 ठिकानों पर आयकर विभाग ने सघन तलाशी अभियान चलाया था। यह समूह हस्तशिल्प निर्यात से लेकर रियल एस्टेट तक के कारोबार से जुड़ा हुआ है।

यह भी पढ़े : इस राज्य के पुलिस कार्रवाई में 51 लोगों की गई जान, 130 से ज्यादा लोग हुए घायल… 

तलाशी के दौरान कई अहम दस्तावेज बरामद

Income tax department raids on business group’s premises : तलाशी अभियान के दौरान आयकर विभाग ने कई अहम दस्तावेज बरामद किए जिनसे पता चला कि यह समूह रियल एस्टेट कारोबार में अघोषित नकद लेनदेन में संलिप्त रहा है। इसके अलावा फर्जी खरीद बिल भी बरामद किए गए हैं। आयकर विभाग ने तलाशी अभियान के दौरान 1.3 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित नकदी और 7.9 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के सोने के आभूषण भी जब्त किए हैं। सीबीडीटी ने इस समूह की पहचान उजागर न करते हुए कहा, ‘प्रथम दृष्टया तलाशी के दौरान अभी तक 100 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित आय का पता चला है।’

यह भी पढ़े : एयरपोर्ट से सीधे गाड़ी की ओर भागी शहनाज गिल, हुडी और मास्क की मदद से छुपाया चेहरा, जाने क्यों किया ऐसा 

read more: आईबीसी24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें