नयी दिल्ली, 22 सितंबर (भाषा) भारत सरकार और एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने सोमवार को असम के छह जिलों में शहरी जीवनस्तर को बेहतर बनाने और जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने के उद्देश्य से 12.5 करोड़ डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए।
वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा कि इस परियोजना से असम के 3,60,000 निवासियों को निरंतर मीटरयुक्त जल आपूर्ति और वर्षा जल प्रबंधन प्रणालियों को उन्नत बनाने का लाभ मिलेगा।
इसमें संस्थागत सुधारों और क्षमता निर्माण के माध्यम से शहरी संचालन व्यवस्था को मजबूत करने का भी लक्ष्य रखा गया है।
बयान के अनुसार, प्रमुख बुनियादी ढांचे के निवेश में बारपेटा, बोंगाईगांव, धुबरी, गोलपारा, गोलाघाट और नलबाड़ी जिला मुख्यालयों में 7.2 करोड़ लीटर प्रतिदिन की संयुक्त क्षमता वाले छह जल उपचार संयंत्रों और 800 किलोमीटर वितरण पाइपलाइन का निर्माण शामिल है।
इसमें कहा गया है कि परियोजना के लिए एक वास्तविक समय की निगरानी प्रणाली भी स्थापित की जाएगी।
असम शहरी क्षेत्र विकास परियोजना के लिए ऋण समझौते पर भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग की संयुक्त सचिव जूही मुखर्जी और एडीबी के भारत मिशन के क्षेत्रीय निदेशक मियो ओका ने हस्ताक्षर किए।
भाषा रमण अजय
अजय