भारत, ऑस्ट्रेलिया ने आर्थिक सहयोग एवं व्यापार समझौता किया

भारत, ऑस्ट्रेलिया ने आर्थिक सहयोग एवं व्यापार समझौता किया

  •  
  • Publish Date - April 2, 2022 / 11:25 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

नयी दिल्ली, दो अप्रैल (भाषा) भारत और ऑस्ट्रेलिया ने आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए शनिवार को आर्थिक सहयोग एवं व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए।

इस समझौते के तहत ऑस्ट्रेलिया टेक्सटाइल, चमड़ा, आभूषण और खेल उत्पादों समेत 95 फीसदी से अधिक भारतीय वस्तुओं के लिए अपने बाजार में शुल्क मुक्त पहुंच प्रदान करेगा।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और ऑस्ट्रेलिया के व्यापार, पर्यटन और निवेश मंत्री डेन तेहान ने एक ऑनलाइन समारोह में भारत-ऑस्ट्रेलिया आर्थिक सहयोग एवं व्यापार समझौते पर दस्तखत किए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष स्कॉट मॉरीसन भी मौजूद थे।

भाषा मानसी

मानसी