भारत ने बांग्लादेश से कुछ जूट उत्पादों के जमीनी मार्गों से आयात पर लगाई रोक

भारत ने बांग्लादेश से कुछ जूट उत्पादों के जमीनी मार्गों से आयात पर लगाई रोक

  •  
  • Publish Date - August 11, 2025 / 10:06 PM IST,
    Updated On - August 11, 2025 / 10:06 PM IST

नयी दिल्ली, 11 अगस्त (भाषा) भारत ने बांग्लादेश के साथ तनावपूर्ण संबंधों के बीच सोमवार को कुछ जूट उत्पादों और रस्सियों के जमीनी मार्गों से आयात पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया।

हालांकि, विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) की अधिसूचना के अनुसार, इन आयातों को न्हावा शेवा बंदरगाह के माध्यम से अनुमति दी गई है।

डीजीएफटी की अधिसूचना में कहा गया, ‘भारत-बांग्लादेश सीमा पर किसी भी भूमि बंदरगाह से बांग्लादेश से आयात की अनुमति नहीं दी जाएगी।’

इसमें कहा गया है, ‘बांग्लादेश से भारत में कुछ वस्तुओं के आयात को तत्काल प्रभाव से विनियमित किया जाता है।’

सूची में शामिल उत्पादों में जूट से बने बुने हुए कपड़े, रस्सी, जूट की बोरियां और थैले शामिल हैं।

इससे पहले 27 जून को भी भारत ने बांग्लादेश से कई जूट उत्पादों और बुने कपड़ों के सभी स्थलीय मार्गों से आयात पर रोक लगाई थी।

भाषा योगेश रमण

रमण