(मौमिता बख्शी चटर्जी)
नयी दिल्ली, सात सितंबर (भाषा) लिंक्डइन के भारत में कंट्री प्रबंधक कुमारेश पट्टाभिरामन ने कहा कि भारत मौजूदा वृद्धि दर के साथ 2-3 साल में इस पेशेवर नेटवर्किंग मंच के लिए सबसे बड़ा बाजार बन सकता है।
भारत इस समय लिंक्डइन के लिए दूसरा सबसे बड़ा और सबसे तेजी से बढ़ता बाजार, जहां इसके 16 करोड़ से ज्यादा उपयोगकर्ता हैं।
पट्टाभिरामन ने भारत को वैश्विक कार्य भविष्य के लिए एक दिशा-निर्देशक बताया।
उन्होंने पीटीआई-भाषा को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ”भारत के लिए समाधान तैयार करके, हम वैश्विक स्तर पर अपने 1.2 अरब सदस्यों के लिए भी समाधान तैयार करते हैं।”
उन्होंने भारतीय बाजार की गति का श्रेय इसके डिजिटल रूप से दक्ष युवा, महत्वाकांक्षी कार्यबल को दिया।
पट्टाभिरामन ने कहा कि यहां कौशल विकास की बहुत अधिक इच्छा है, और समुदाय, सलाहकारों तथा सहकर्मियों के नेटवर्क से मिलने वाले ज्ञान में भरोसा है।
उन्होंने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट के स्वामित्व वाले इस मंच की सदस्यता पिछले दो वर्षों में 50 प्रतिशत से अधिक बढ़ी है और 2020 के मुकाबले राजस्व दोगुना से भी अधिक हो गया है।
उन्होंने कहा, ”इस समय भारत में होना बहुत ही रोमांचक है। यह देश लिंक्डइन का दूसरा सबसे बड़ा और सबसे तेजी से बढ़ता बाज़ार है।”
उन्होंने आगे कहा कि लिंक्डइन के मंच पर 16 करोड़ से ज्यादा भारतीय हैं।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय