भारत ने 2022-23 में पड़ोसी देशों को 11.63 लाख टन कोयले का निर्यात किया

भारत ने 2022-23 में पड़ोसी देशों को 11.63 लाख टन कोयले का निर्यात किया

  •  
  • Publish Date - October 17, 2023 / 05:33 PM IST,
    Updated On - October 17, 2023 / 05:33 PM IST

नयी दिल्ली, 17 अक्टूबर (भाषा) भारत ने 2022-23 में नेपाल, बांग्लादेश और भूटान सहित पड़ोसी देशों को 11.63 लाख टन कोयले का निर्यात किया। कोयला मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, बीते वित्त वर्ष में नेपाल को 8.33 लाख टन, बांग्लादेश को 2.45 लाख टन, भूटान को 53 हजार टन और अन्य को 32 हजार टन कोयले का निर्यात किया गया।

मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, ‘‘ हालांकि, भारत में उसकी मांग की तुलना में कोयले की आपूर्ति कम थी और मांग को पूरा करने के लिए उसे कोयले के आयात का सहारा लेना पड़ा। भारत ने 2022-23 के दौरान अपने पड़ोसी देशों को कुछ मात्रा में कोयला निर्यात किया। ’’

बयान में कहा गया, भारत में वाणिज्यिक ऊर्जा के प्राथमिक स्रोत के रूप में, कोयला हमारी ऊर्जा खपत का आधा हिस्सा है। अन्य नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों की तुलना में इसकी विश्वसनीयता के कारण यह बिजली उत्पादन के लिए प्रमुख ईंधन बना हुआ है।

भाषा निहारिका अजय

अजय